बादाम किसे मिला
एक दिन दो लड़के सड़क के किनारे किनारे जा रहे थे। तभी उन्हे जमीन पर गिरा हुआ एक बादाम दिखाई दिया। दोनो उस बादाम को लेने के लिए दौड़ पड़े। बादाम उनमे से एक लड़के के हाथ लगा। दूसरे लड़के ने कहा, “यह बादाम मेरा है। क्योंकि सबसे पहले मैने इसे देखा था।”
यह मेरा है। बादाम लेनेवाले लड़के ने कहा, “क्योंकी मैंने इसे उठाया था।” इतने मे वहाँ एक चलाक लंबा सा लड़का आ पहुँचा।
उसने दोनो लड़को से कहा, “बादाम मुझे दो। मैं तुम दोनो का झगड़ा निपटा देता हूँ।” लंबे लड़के ने बादाम ले लिया उसने बदाम को फोड़ डाला। उसके कठोर छिलके के दो टुकड़े कर दिये। छिलके का आधा हिस्सा एक लड़के को देकर उसने कहा, “लो यह आधा भाग तुम्हारा दूसरा भाग दूसरे लड़के के हाथ मे थमाकर बोला और यह भाग तुम्हारा। फिर लंबे लड़के ने बादाम की गिरी मुहँ मे डालते हुए कहा, “यह बाकी बचा हिस्सा मैं खा लेता हूँ। क्योंकी तुम्हारा झगड़ा निपटाने मे मैंने मदद की है।
शिक्षा -दो के झगड़े मे तीसरे का फायदा।