जल प्रदूषण के बारे में सामान्य जानकारियां
1. हमारी धरती का करीब 70% हिस्से में पानी भरा हुआ है
2. धरती का सबसे ज्यादा पानी समुन्द्र में एकत्रित है
3. धरती पर इतना पानी है कि अंतरिक्ष से भी हमारी धरती नीली दिखाई देती है लेकिन केवल 2.5% प्रतिशत पानी ही पीने योग्य है
4. Water Pollutants and their source and effects – बड़ी बड़ी इंटस्ट्री और उद्योगों का 70% कचरा पानी में ही जाता है जिससे पीने योग्य पानी भी धीरे धीरे दूषित होता जा रहा है
5. चीन में करीब 32 करोड़ लोगों के पास पीने का शुद्ध पानी नहीं है
6. चाइना का केवल 20% पानी ही पीने योग्य है लेकिन वो भी बहुत ज्यादा दूषित है
7. करीब साढ़े 6 अरब किलोग्राम कचरा हर साल समुन्द्र में डाला जाता है जिसमें सबसे ज्यादा प्लास्टिक के बैग और पन्नी होते हैं
8. दुनियां भर में करीब डेढ़ करोड़ बच्चे(जिनकी उम्र 5 साल से कम है) दूषित पानी पीने से मर जाते हैं
9. भारत की प्रसिद्ध गंगा नदी भी दुनिया की सबसे दूषित नदियों में आती है जिसमें सीवेज, कचरा, भोजन, और पशुओं के अवशेष भरे पड़े हैं
10. बांग्लादेश के करीब 85% भूजल में आर्सेनिक नाम का रसायन मिला हुआ है जो एक प्रकार का जहर के समान है
11. अमेरिका की करीब 40% नदियां इतनी ज्यादा दूषित हैं कि उनमें तैरने से भी भयानक बीमारियां होने का डर रहता है
12. गन्दा पानी पीने से ही हैजा और टाइफाइड जैसी महामारियां फैलती हैं
13. 80% जल प्रदूषण तो घरेलू कचरा खुली जगह फैकने या गंदगी नालियों में फैंकने से फैलता है
14. एशिया में नदियां सबसे ज्यादा दूषित हैं और यह लोगों के मल और मूत्र से बहुत ज्यादा प्रदूषित हो चुकी हैं
15. प्लास्टिक के बैग और पन्नियाँ जल प्रदूषण को कई गुना बढ़ा देती हैं, प्लास्टिक खाने की वजह से समुन्द्र की हजारों मछलियाँ हर साल मर जाती हैं
16. दुनिया भर में करीब 70 करोड़ लोग ऐसे हैं जो दूषित पानी पीते हैं
17. चमड़ा और केमिकल बनाने वाली फैक्ट्रीयों का कचरा सबसे ज्यादा खतरनाक होता है
18. करीब 2 करोड़ टन मल और मूत्र हर दिन नदियों में जाता है
19. भारत में करीब 1000 बच्चे रोजाना दूषित पानी पीने से मर जाते हैं