रुपये के बारे में मजेदार:
रुपये(Money/Rupees) के बारे में मजेदार
हर इंसान की जिंदगी में पैसों की बहुत ज्यादा कीमत होती है। बिना पैसों के जिंदगी असंभव लगने लगती है। चलिए आज पैसों के बारे में हम आपको कुछ मजेदार बातें बताते हैं, जिन्हें आपने पहले कभी नहीं सुना होगा-
1. दुनिया का पहला क्रेडिट कार्ड तब बनाया गया, जब एक आदमी को खाने का बिल देना था और वो पर्स घर भूल आया था
2. दुनिया का पहला कागज वाला पैसा चीन में आज से 1400 साल पहले छापा गया था
3. एप्पल कम्पनी हर मिनट 2 करोड़ रुपये(as per dollar rate to Indian rupee ) कमाती है
4. बिल गेट्स अगर 7 करोड़ रुपये भी रोज खर्च करें तो भी उन्हें पूरी संपत्ति खर्च करने में 218 साल लगेंगे
5. दुनिया के कई हिस्सों में समुंदर की सीपी को भी पैसे की तरह उपयोग किया जाता है
6. कागज के नोट से फ्लू फैलने का डर रहता है
7. नोट पर लिखा हुआ नम्बर केवल एक सीरियल नम्बर नहीं होता बल्कि वो एक अल्फानुमेरिक कोड होता है
8. नोट छापने में प्रयोग होने वाली स्याही बहुत ही हाई टेक होती है- बहुत ज्यादा हाई टेक
9. नोट कागज का नहीं बल्कि कॉटन(कपास) का बनाया जाता है
10. अमेरिका में जितनी जनसँख्या है उससे ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं
11. भारत में 1954 और 1978 के बीच 5000 और 10,000 के नोट चलाये गए थे
12. 1 रुपये वाला कागज का नोट(Indian rs) वित्त मंत्रालय द्वारा ही चलाया जाता है लेकिन उस पर सेकेट्री के signature होते हैं
13. 500 और 1000 के नोट नेपाल में बैन हैं
14. एक समय, पांच रुपये के सिक्के की स्मगलिंग की जाती थी, जिससे रेजर ब्लेड बनाया जाता था
15. 10 रुपये का सिक्का बनाने में 6.10 रुपये का खर्चा आता है
16. हिंदी और इंग्लिश के आलावा भारतीय नोट पे दूसरी तरफ 15 भाषाओँ में लिखा होता है
17. अगर आपको कोई फटा नोट मिलता है लेकिन उसका आधा हिस्सा सही सलामत है तो आप बैंक से जाकर नोट बदल सकते हैं
18. एक NGO ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए 0(ज़ीरो) रूपये का नोट चलाया था
19. भारत में सिक्के नोएडा, मुंबई, कलकत्ता और हैदराबाद में बनाये जाते हैं
कैसी लगी दोस्तों हमारी जानकारियां?