कौआ

कौआ

कौआ दुनिया भर में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला पक्षी है। लेकिन क्या आप कौए के बारे में कुछ मजेदार तथ्य जानना चाहते हैं? जी हाँ, हम जो जानकारी आपको बता रहे हैं, वो शायद आपको नहीं पता होगी। आइये जानते हैं कौए के बारे में कुछ मजेदार बातें –

1. आकाश में उड़ने वाले पक्षियों में कौआ सबसे ज्यादा बुद्धिमान माना जाता है 2. कौए का मस्तिष्क काफी विकसित होता है 3. कौए की दिमाग की संरचना इंसानों से मिलती जुलती है

4. अंटार्कटिका को छोड़कर कौये आपको दुनिया में हर जगह मिल जायेंगे 5. कौए का वैज्ञानिक नाम है – कर्वस ब्राच्यरहैनचोस (Corvus brachyrhynchos) 6. दुनिया का सबसे छोटा कौआ मैक्सिको में पाया गया जिसका वजन मात्र 40 ग्राम था

7. इथोपिया में दुनिया का सबसे बड़ा कौआ पाया गया जिसकी लंबाई 65 सेंटीमीटर थी और वजन डेढ़ किलो

8. श्राद के महीने में कौए की पूजा की जाती है

9. घर की मुंडेर पर कौआ काँउ-काँउ करे तो मेहमान के आने का संदेश देता है

10. कौए को हमारे पुराणों में स्वर्ग का सबसे निकटतम पक्षी माना गया है

11. कौए सर्वाहारी होते हैं, ये चाइनीस लोगों की तरह जो अच्छा लगे सब खा लेते हैं

12. सबसे आश्चर्य की बात ये है कि जब कोई कौआ घायल होता है या मरने वाला होता है तो सारे कौए का झुण्ड मिलकर उस पर हमला कर देते हैं और उसे जल्दी मार देते हैं

13. मजे की बात ये है कि कौये पूरा जीवन केवल एक ही मादा कौए के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाते हैं

14. जब मादा कौआ अपने अंडे सेती है तो नर कौआ उसकी रक्षा करता है

15. एक और मजे की बात है कि नर और मादा कौए दोनों मिलकर अपने बच्चों को पालते हैं

16. कौए चेहरा पहचानने में माहिर होते हैं और वो शक्ल को काफी लंबे समय तक याद रखते हैं

क्यों दोस्तों, कौए के बारे में ये मजेदार जानकारी पढ़कर आपको निश्चित ही मजा आया होगा। हमारे आस पास काफी ऐसी चीजें हैं जिन्हें हम रोज देखते हैं लेकिन हम उनके बारे में गहराई से नहीं जानते। लेकिन हम आपके लिए ऐसी ही तरोताजा और मजेदार जानकारी लाते रहेंगे और आप भी हमसे इसी तरह जुड़े रहिये। धन्यवाद!