रेलवे इंटरव्यू

रेलवे इंटरव्यू

मोहन रेलवे गार्ड की भर्ती में गया और रिटेन इक्जाम पास करके इंटरव्यू राउंड में पहुच गया ..

इंटरव्यू के दिन वो तैयार होके पंहुचा .

इंटरव्यूवर – मानलो तुम स्टेशन के गार्ड हो और तुम देखते हो की दो ट्रेने एक ही पटरी पर हैं और तेज़ी से एक दुसरे की ओर बढ़ी जा रही हैं … तुमको पता है की अगर कुछ नहीं किया गया तो एक तेज़ टक्कर हो जायेगी …ऐसी स्थिति में तुम क्या करोगे ?
मोहन – मैं लाल झंडा लहराऊंगा ..
इंटरव्यूवर – मानलो तुम्हारे पास लाल झंडा नहीं है. तब ?
मोहन – नो प्रॉब्लम … मैं हमेशा लाल रंग की चड्डी पहनता हु … तो .. मैं उसे लहरा सकता हु .. समझ रहे हैं ना सर ?
इंटरव्यूवर – पर रात का वक़्त हो तो ?
मोहन – नो प्रॉब्लम … मैं हमेशा लाल और हरे रंग का जलने वाला टोर्च अपने पास रखता हूँ … तो .. मैं उसे जला दूंगा ..
इंटरव्यूवर – अगर बारिश हो रही हो और टोर्च की सेल भींग गयी हो तो .
मोहन – ऐसी स्थिति में सर .. .. मैं दौड़ के अपने भाई सोहन को बुला के लाऊंगा …
इंटरव्यूवर – क्यू वो क्या कर लेगा ?
मोहन – वो कर तो कुछ नहीं पायेगा …
इंटरव्यूवर – तो?
मोहन – मैं कहूँगा देख ले भाई देख ले !! ऐसा भयंकर ट्रेन एक्सीडेंट देखने का मौका फिर नहीं मिलेगा …

इंटरव्यूवर खड़ा होकर – भाग यहाँ से !!!